Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा नगरी इलाके में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, दो बाइक में पांच लोग सवार थे। अभी ये लोग मंगलवार रात को अछोली के पास पहुंचे थे। तभी दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें मौके पर ही गेंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में टिकेश्वर कोटाभर्री, उमेश डोंगरडुला ,पवन बेहरा और सनत घायल हुए हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस और परिजनों को भी इस बात की सूचना गदी गई थी। बुधवार को एक शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बाकी के घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।