बिलासपुर: रेलवे ने एक बार फिर डवलपमेन्ट के नाम से छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलियारी-मांढर स्टेशन के बीच ब्लॉक लेकर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा।
इसके चलते 16 से 20 फरवरी तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनें रद्द होने से रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर और डवलपमेन्ट के साथ ही सुरक्षा संबंधी काम किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 16 फरवरी को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 19 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 20 फरवरी को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर – जूना गढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(Bureau Chief, Korba)