Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : राजधानी एक्सप्रेस के TTE ने पति-पत्नी से की बदसलूकी, कश्मीर...

                  Chhattisgarh : राजधानी एक्सप्रेस के TTE ने पति-पत्नी से की बदसलूकी, कश्मीर घूमकर रायपुर लौट रहे थे, पति ने कहा- सीट मांगने पर मेंटल बोला

                  रायपुर: राजधानी एक्सप्रेस के TTE ने रायपुर के पति-पत्नी से बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश की है। कश्मीर घूमने के बाद दिल्ली से ट्रेन में बैठकर रायपुर आ रहे थे। इन्होंने सीट के एडजस्टमेंट को लेकर सेकंड क्लास के TTE से बात की, तो कोच में मौजूद एक टीटीई बदतमीजी करने लगा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

                  नाम न छापने की शर्त पर पीड़ित ने बताया कि, वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गया था। दिल्ली से रायपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास का टिकट बुक किया। दोनों की सीट अलग-अलग जगह पर थी। जिस पर पति ने कोच में मौजूद TTE से सीट एक जगह देने का निवेदन किया। इसी दौरान दूसरे TTE ने उनके साथ गलत तरीके से बात करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

                  TTE के नाम नहीं बताने पर महिला ने आई कार्ड से नाम देखने की कोशिश करते दिखी।

                  TTE के नाम नहीं बताने पर महिला ने आई कार्ड से नाम देखने की कोशिश करते दिखी।

                  पीड़िता बोला- TTE ने मुझे मेंटल कहा

                  इस मामले में पीड़ित का कहना है कि TTE ने उसे मेंटल कहा। जिसका उन्होंने विरोध भी किया। रविवार सुबह जब ट्रेन रायपुर पहुंची, तो उन्होंने TTE को गलत व्यवहार के लिए टोका। तो बहस शुरू हो गई। ​​​​​​

                  वीडियो में एक जगह पर महिला ने TTE के आई कार्ड को हाथ लगाकर उसका नाम देखने की कोशिश की। जिसके बाद TTE भड़क गया। उसने महिला के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। फिर पति-पत्नी को थप्पड़ मारने की बात कहने लगा। कुछ देर बाद ट्रेन में सवार होकर TTE वहां से चले गया।

                  कुछ देर बाद ट्रेन में सवार होकर TTE वहां से चले गया।

                  कुछ देर बाद ट्रेन में सवार होकर TTE वहां से चले गया।

                  रेलवे स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

                  पीड़ित दंपति का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे स्टेशन में अधिकारियों के सामने लिखित में दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में फिलहाल रायपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने मामले में जांच की बात की है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular