Monday, September 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: "वंदे भारत" रिजर्वेशन आज से, सिर्फ 76 मिनट में रायपुर.. राजनांदगांव...

Chhattisgarh: “वंदे भारत” रिजर्वेशन आज से, सिर्फ 76 मिनट में रायपुर.. राजनांदगांव को भी बनाया गया स्टॉपेज, अब नागपुर पांचवा स्टेशन होग

Bilaspur: बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर बिलासपुर से जाते समय 20825 और नागपुर से वापस आते समय 20826 होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को टाइम टेबल जारी कर दिया है। ट्रेन का उद्घाटन 11 दिसंबर को होगा और यह 12 दिसंबर से नियमित रूप से चलेगी।

वंदे भारत ट्रेन की रैक को शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उद्घाटन के लिए नागपुर रवाना कर दिया गया। शाम को 7 बजे उसके नागपुर पहुंचने के बाद ट्रेन की पूरी जांच की गई। एसपीजी सहित अन्य सभी कंपनियों ने ट्रेन की हर तरह से जांच की और संतुष्ट होने के बाद उसे अपने अधिकार में ले लिया। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। शुरू में बिलासपुर,रायपुर, दुर्ग, गोंदिया के बाद चाैथा रेलवे स्टेशन नागपुर था।

शनिवार को छोड़ सभी दिन चलेगी

बिलासपुर जोन की वंदे भारत ट्रेन के लिए रिजर्वेशन 10 दिसंबर से शुरू होगा। ट्रेन 12 दिसंबर से नियमित रुप से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलेगी।

बिलासपुर पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा स्वागत

यात्रियों से फीडबैक लेंगे अतिथि

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत अवसर पर संध्या रेल परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भी स्वागत किया जाएगा। यात्रियों से अितथि फीडबैक भी लेंगे। इस दौरान सांसद अरुण साव, विधायक शैलेष पांडेय, विधायक रश्मि आशिष सिंह, महापौर रामशरण यादव, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय माैजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular