बस्तर: जिले में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान से सामान लेनी गई नाबालिग से कहा कि, मुझसे शादी करोगी, दोनों खूब एन्जॉय करेंगे। फिर उसे यहां-वहां छूने लगा।
अब नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
नाबालिग लड़की दुकान में सुई खरीदने गई
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर में ही एक इलाके में नाबालिग लड़की दुकान से सुई खरीदने गई हुई थी। उसी इलाके का रहने वाला एक युवक आनंद नाग (21) पहले से ही वहां मौजूद था। नाबालिग को अकेला देख वह उसके पास आ गया, फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिससे नाबालिग काफी घबरा गई। वह दौड़े भागे अपने घर चली गई।
परिजनों ने दर्ज करवाई FIR
उसे घबराया हुआ देख परिजनों ने उसे पूछताछ की। जिसके बाद नाबालिग ने उसके साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में परिजनों को बताया। वहीं परिजन तुरंत बोधघाट थाना पहुंचे और FIR दर्ज करवाई। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि, शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)