Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : चोरी के मामले में महिला व दो नाबालिग गिरफ्तार, दुकान...

Chhattisgarh : चोरी के मामले में महिला व दो नाबालिग गिरफ्तार, दुकान में घुसकर किया था 60 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ

भिलाई: सुपेला पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक महिला और दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। महिला नाबालिग लड़कों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। इन लोगों ने सुपेला स्थिति एक दुकान से हिटगन मशीन, कटर मशीन, ड्रील मशीन, हाथ रंदा, एल्युमिनियम सेक्सन करीब 60 हजार रुपए का सामान चोरी किया था।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि शांति नगर भिलाई निवासी नवीन शर्मा चोरी के मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी सुपेला में एक हार्ड वेयर की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद करके 15 मई को अपने घर चला गया था। अगले दिन आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था।

चोरी का सामान पुलिस ने जब्त किया

चोरी का सामान पुलिस ने जब्त किया

रात में कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा सारा सामान चोरी करके ले गया था। सुपेला पुलिस ने तुरंत मामले की पड़ताल शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि संजय नगर, कृष्णा नगर के रहने वाले दो नाबालिक लड़कों ने एक महिला के साथ मिलकर दुकान में चोरी किया है। मुखबीर सूचना के आधार पर संदेहियो को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने संजय नगर कुम्हार पारा सुपेला निवासी झामिन बाई उर्फ रानी (28 साल) के साथ चोरी की है।

चोरी का सामान हुआ जब्त

पुलिस ने नाबालिग चोरों की निशानदेही पर महिला को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की हिटगन मशीन, कटर मशीन, ड्रील मशीन एवं अन्य मशीन कीमती सामान सहित करीब 58700 रुपए का सामान जब्त किया है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular