Wednesday, December 31, 2025

              छत्तीसगढ़ : महिला से रेप की वारदात, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर भाग गया MP; उमरिया से पुलिस ने धर दबोचा

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में शादी का झांसा देकर आरोपी ने महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी को MP के उमरिया जिले से पकड़ा है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।

              दरअसल, पीड़ित महिला ने मरवाही थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी महेंद्र सिह मराबी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और बाद में गायब हो गया। पीड़िता ने अपने स्तर पर काफी पतासाजी की, लेकिन वह नहीं मिला।

              छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शादी का झांसा देकर आरोपी ने महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है।

              छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शादी का झांसा देकर आरोपी ने महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है।

              MP के उमरिया जिले से पुलिस ने पकड़ा

              पीड़िता ने बताया कि वह परेशान होकर थाने पहुंची। शिकायत के आधार पर मरवाही थाना प्रभारी शनीप रात्रे की टीम ने आरोपी की पतासाजी की। जांच कर आरोपी महेंद्र सिंह मराबी मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में होने की जानकारी मिली।

              पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया

              मरवाही थाने में पदस्थ ASI KL बानी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)ढ के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories