Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुप्तांग में चोट के निशान​​​​​, अर्धनग्न...

                  Chhattisgarh : युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुप्तांग में चोट के निशान​​​​​, अर्धनग्न हालत में मिली लाश, इलाके में तीसरी वारदात; नहीं पकड़े गए हत्यारे

                  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले के बरहोरी गांव में बीती रात युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के बाहर सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। कपड़े और चप्पल करीब 100 फीट की दूरी पर मिले हैं। पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है।

                  जानकारी के मुताबिक, जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरहोरी में रविवार को यादव परिवार के घर मंडप और ओली का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने और जंगल से मंडप की लकड़ी लेने के लिए गांव का अशोक चौधरी (35) भी गया था।

                  शाम को अशोक चौधरी मंडप के कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहां से देर शाम वह कुछ लोगों के साथ निकल गया। रात को वह घर नहीं पहुंचा।

                  मौके पर जांच करती पुलिस और लोगों की भीड़

                  मौके पर जांच करती पुलिस और लोगों की भीड़

                  सड़क किनारे मिला अर्धनग्न शव

                  सोमवार सुबह अशोक चौधरी का शव गर्दनचुआं में सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ मिला। उसके कमर के नीचे के कपड़े गायब मिले। गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई है। उसके कपड़े और चप्पल कुछ दूरी पर मिले हैं। सूचना पर जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे की टीम मौके पर पहुंची।

                  शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार
                  मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व क्षेत्र में तीन हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है। थाना प्रभारी की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

                  बेरहमी से हत्या
                  मृतक की आरोपियों ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular