Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : युवक की करंट लगने से मौत, खेत में काम करने...

छत्तीसगढ़ : युवक की करंट लगने से मौत, खेत में काम करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आया, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर किया हंगामा

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला के पिपरिया में विद्युत विभाग की लापरवाही से आज एक और युवक की मौत हो गई. युवक अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, जहां महीनों से पड़े डिस्मेंटल तार को वह हटाने की कोशिश कर रहा था. तार बिजली के हाईटेंशन तार से जुड़ा था, जिससे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ काफी हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

 ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गांव में एक युवक की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं कई किसानों की गाय-भैंसे भी खुले में पड़े बिजली के तार की चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए ग्रामीणों ने विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. पूरा मामला चरडोंगरी गांव की घटना पिपरिया थाना क्षेत्र का है.

एक ग्रामीण ने बताया कि मृतक युवक जलेश्वर साहू अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अकेला व्यक्ति था. उसके पिता अपंग हैं और तीन महीने पहले ही जलेश्वर की शादी हुई थी. युवक के मृत्यु के बाद परिवार में मातम पसर गया है और अब उसके परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है. इसलिए विभाग को उसके परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देना चाहिए, जिससे परिवार का भरण पोषण किया जा सके.




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular