Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: युवाओं को जोड़ा जाएगा बूथ स्तर पर- प्रियंका सारसर

Chhattisgarh: युवाओं को जोड़ा जाएगा बूथ स्तर पर- प्रियंका सारसर

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जिलेवार युथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें दिनांक 12.12.2022 को युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) जिलाध्यक्ष राकेश पंकज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी प्रियंका सारसर रही।

मुख्य अतिथि प्रियंका सारसर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब युवा हो चुका है और हम युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। हमें संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है और जो वंचित रह गये हैं, उन्हे भी सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए और वंचित लोगों को जीवन की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें, इससे सरकार के प्रति जनता का विश्वास और गाढ़ा होगा और सरकार के प्रति जनता का जुड़ाव और बढ़ेगा। युवाओं को प्रदेश की खुशहाली के लिए बड़े स्तर पर जोड़ने का प्रयास करें ताकि कांग्रेस संगठन और मजबूत होकर उभरे। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जब हम एकता के साथ पार्टी को आगे बढ़ाएंगे तो हमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में सरकार बनाने से कोई नही रोक पाएगा। हमें आगामी चुनावी वर्ष में और मजबूती के साथ काम करना है।

प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी ने बताया कि युवा कांग्रेस चुनाव पश्चात् कोरबा के युवाओं में बेहद उत्साह है, जिसे अब वार्ड एवं बुथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिससे आगामी चुनाव वर्ष 2023-24 में कांग्रेस संगठन को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर युथ जोड़ो-बूथ जोड़ो पोस्टर लान्च किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, एमआईसी, पार्षदगण, एल्डरमेनगण, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री राजू बर्मन, युवा इंटक अध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अजीत बर्मन, विवेक श्रीवास, महासचिव सुनील निर्मलकर, अरूण यादव, कमलेश गर्ग, राजेश यादव, अमित सिंह, वसिम अकरम, सिमरन गुप्ता, रूपेश साहू, मधुरदास महंत, आकाश गोयल, तुमुल चौहान, अभिषेक गोयल निक्की, विक्की करसेल, सुभाष बघेल, सुजित बर्मन, गोपाल महंत, आकाश प्रजापति, कुलदीप राठौर, लगन चौहान, प्रकाश मिरी, अंकित श्रीवास्तव, चिराग अग्रवाल, गोलू राठौर, देवी दयाल सोनी, सिताराम चौहान, डॉ. देव जायसवाल, ओम पटेल, अजीत यादव, रवि केशरवानी, गोविंदा पार्षद, अर्जुन पटेल, रूप सिंह, मनीष आदित्य, सुरज सिंह, विजय जायसवाल, विक्की कौशल, विजय सोनकर, विकास यादव, हरीश भारती, आलम बलगी, गौतम यादव, अमर जायसवाल, रोमी राजवाड़े, दीपक वर्मा, आकाश प्रजापति, रवि चंदेल, प्रदीप जायसवाल, कृपाराम साहू, पालु राम साहू, अनुज जायसवाल, बद्री किरण, सुरेश देवांगन, रोशन खाण्डे, दिलीप यादव, धनाराम खाण्डे, कृष्टि गोस्वामी, किशन मिरी, अमन ठाकुर, दिनेश बाघे, प्रतीक चौहान, नारायण यादव, अविनाश बंजारे, दुर्गेश  साहू, इरफान खान, महेन्द्र साहू, प्रदीप सोनवानी, उमाकांत डोड़के, सत्यप्रकाश मिश्रा, राकेश चौहान, संजीव कुजुर, शैलेश जांगड़े, समीर अली, रिषी सिदार, हरी पटेल, उमाशंकर पटेल, राज जटवार, किशन यादव, ग्यानचंद यादव, छोटू यादव, मोनू कुरैशी, अमिन खान, गोलू विश्वकर्मा, सूरज चंदेल, प्रकाश देवांगन, राशि एनटीपीसी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular