Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक- गिल्ली डंडा, रस्सा कसी, बांटी, बिल्लस का लुत्फ उठा...

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक- गिल्ली डंडा, रस्सा कसी, बांटी, बिल्लस का लुत्फ उठा रहे आमजन, पांचवें दिन भी खेले गए विभिन्न पारंपरिक खेल…

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, रस्सा कसी, बिल्लस, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, कबड्डी सहित अन्य विभिन्न खेलों का लुत्फ आमजन बड़ी रूचि के साथ उठा रहे हैं। आयोजन के पांचवें दिवस भी आज निगम के सभी 17 खेल जोन में इन खेलों का आयोजन व प्रतियोगिताएं सम्पन्न की गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियमें में अपनी उपस्थिति देते हुए पारंपरिक खेल की इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने, उनका संरक्षण एवं संवर्धन करने, इन खेलों के प्रति लोगों में रूचि बढ़ाने के मद्देनजर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन व राजीव युवा मितान क्लब के आयोजकत्व में सम्पन्न हुए क्लब स्तरीय खेल आयोजनों के पश्चात दूसरे चरण में 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ किया गया है। आज पांचवें दिन भी निगम के सभी 17 खेल जोन में पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम टी.पी.नगर पहुंचकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विभिन्न पारंपरिक खेल विधाओं के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे टीम भावना के साथ खेल खेले तथा अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए इन खेलों को आगे बढ़ाएं। उन्होने कहा कि खेलों में हार-जीत मायने नहीं रखती, खेल खिलाड़ी भावना के साथ खेला जाना चाहिए। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, जोन प्रभारी राजबहादुर सिंह, सुनील टांडे, मोनू श्रीवास, आकाश कुमार राठौर, अनिल आदित्य, विवेक यादव, गितेश्वर वैष्णव, सत्यभामा राठौर, संगीता राठौर सहित नगर निगम केारबा के अधिकारी कर्मचारीगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं काफी संख्या मे नागरिकगण तथा विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

17 जोन में खेले जा रहे पारंपरिक खेल – नगर निगम केारबा क्षेत्र में 04 वार्ड व इन वार्डाे के 08 क्लब सम्मिलित करते हुए 01 जोन बनाया गया है, इस प्रकार निगम क्षेत्र में कुल 17 जोन में एक साथ राज्य के पारंपरिक खेलो की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेली गई खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी इन जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 पारंपरिक खेल विधाएं गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्सा कसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी , गेड़ी दौड़, भवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद शामिल की गई है।

आयोजन में मिल रहा सभी का सहयोग – कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के कुशल मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर निगम केारबा क्षेत्र में आयोजित की जा रही इन जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं के खेल आयोजनों में निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदों, एल्डरमेनगणों के साथ-साथ आमनागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी राजीव युवा मितान क्लब के साथ समन्वय स्थापित कर इन खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन पूरी निष्ठा के साथ सम्पन्न करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular