Thursday, June 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाट बाजार क्लीनिक योजना...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाट बाजार क्लीनिक योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर,छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के 18 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के जिले के दूरस्थ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत करने वाले रहवासियों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है।

इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू सहित स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular