Thursday, September 18, 2025

आज पाटन में रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में देंगे 443 करोड़ की सौगात, कुमारी सेलजा भी रहेंगी मौजूद

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत सांकरा में ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी मौजूद रहेगीं। इस दौरान 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भूपेश बघेल देंगे।

जिले की जनता को जो सौगात दी जा रही है उसमें 68 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

इसके साथ ही वे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण समेत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां और सहायता राशि का वितरण करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रदेश स्तर के बड़े नेता
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे समेत कई मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास से दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.55 बजे वो पाटन विधानसभा के सांकरा ग्राम पंचायत पहुंचेंगे। यहां एक बजे ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.20 बजे वहां से प्रस्थान करके शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories