- रतनपुर में करेंगे मंदिर दर्शन और रायपुर में आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लेंगे
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 27 सितम्बर को बिलासपुर जिला अंतर्गत रतनपुर में मंदिर दर्शन करेंगे। वे इसी दिन राजधानी रायपुर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 27 सितम्बर को ही शाम बीरगांव में शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2 बजे जिला बिलासपुर अंतर्गत रतनपुर पहुंचेगे और वहां मंदिर दर्शन करेंगे। वे रतनपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 4.55 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे बीरगांव जिला रायपुर पहुंचेगे और वहां बीरगांव शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात शाम 6.10 बजे बीरगांव से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।