रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कंवर समाज द्वारा आयोजित कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कंवर महोत्सव सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गजमाला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत।
‘कंवर गौरव’ सम्मान समारोह कंवर जनजाति
छत्तीसगढ़ में कंवर समाज मुख्यतः सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में पाए जाते हैं। हालांकि इनकी उपस्थिति पूरे प्रदेश में है। कंवर समाज खुद को कौरवों का वंशज मानते हैं।
इस जनजाति के प्रमुख देवता “सगराखंड” हैं । ऐसा माना जाता है कि कंवर जनजाति का मुख्य कार्य सैन्य कार्य है। इस जनजाति का प्रमुख नृत्य “बार नृत्य” है जो मनोरंजन के अवसरों पर किया जाता है।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, श्री ननकीराम कंवर, श्री नंदकुमार साय, श्री चिंतामणि महाराज भी उपस्थित हैं|
कंवर गौरव सम्मान समारोह में कोरबा से आए कंवर समाज के कलाकारों ने पारंपरिक “बार नृत्य” की दी प्रस्तुति।