Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबासड़क हादसे में बच्चे की मौत... घर के पास खेल रहे हिमांशु...

सड़क हादसे में बच्चे की मौत… घर के पास खेल रहे हिमांशु को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम

सक्ती: जिले के ग्राम भडोरा में हुए सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार शाम को रेत से भरे ट्रैक्टर ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भडोरा निवासी महेश लहरे का बेटा हिमांशु लहरे (8 वर्ष) शनिवार की शाम 5 बजे अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था। उसी समय रेत से भरा बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर गांव की तरफ जा रहा था। रेत से भरे ट्रैक्टर ने हिमांशु को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भडोरा का है।

मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भडोरा का है।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और बच्चे को इलाज के लिए मालखरौदा सीएचसी ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

बच्चे को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर

मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि रेत से भरे ट्रैक्टर को एक नाबालिग चला रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular