Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बच्चों को कारपेट पर बैठकर पढ़ना पड़ता था, एसईसीएल ने डेस्क-बेंच...

कोरबा: बच्चों को कारपेट पर बैठकर पढ़ना पड़ता था, एसईसीएल ने डेस्क-बेंच की व्यवस्था कराई…

कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोड़मा, रजगमार कोरबा में बच्चे ज़मीन पर बिछे कारपेट पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे जो उनके शैक्षणिक माहौल के लिए उपयुक्त नहीं था। शासन की अनुशंसा पर, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीएसआर मद के द्वारा, विद्यालय में अध्ययनरत आदिवासी बच्चों के बैठने के लिए हेतु 35 नग डेस्क बेंच प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही। एसईसीएल कोरबा टीम से रजगमार उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री पवाकर मुदुली, महाप्रबंधक (सि) / एस.ओ. (सि) श्री सतीश कुमार, श्रीमती अमिता चौहान प्रबंधक (कार्मिक) तथा श्रीमती किरण डहंगा उप प्रबंधक (सीडी) मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular