Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- एनटीपीसी सीपत के सीएसआर विभाग दवारा स्वच्छता अभियान..

BCC News 24: छत्तीसगढ़- एनटीपीसी सीपत के सीएसआर विभाग दवारा स्वच्छता अभियान..

छत्तीसगढ़/बिलासपुर (BCC NEWS 24): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 23 से 29 जनवरी 2022 तक एनटीपीसी सीपत द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उसी आलोक में एनटीपीसी सीपत सीएसआर विभाग द्वारा 28 जनवरी 2022 को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बनियाडीह गांव में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

बनियाडीह गांव के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, युवाओं, ग्रामीणों सहित स्वयंसेवकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सफाई अभियान में भाग लिया। कोरोनो को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के दौरान मास्क और दस्तानो का वितरण किया गया। स्वच्छता के महत्व से जुड़े संदेश के पैम्फ़लेट का भी वितरण लोगों के बीच किया गया एवं बैनरों के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। स्वच्छता अभियान के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री के एस नायक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ने कहा कि “हम सब को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा तभी हम स्वच्छता के उद्देश्य को पूरा करने में सक्षम होंगे। “इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत से, श्री के एस नायक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री. अविजीत चटर्जी महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए) श्रीमती के श्रीलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, बनियाडीह गाँव के सरपंच -श्री महेंद्र कश्यप सहित ग्रामीणों ने गांव की सड़कों को साफ कर स्वछता का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular