Wednesday, September 17, 2025

CM भूपेश और डिप्टी CM सिंहदेव सरगुजा नहीं जा सके… खराब मौसम के कारण नहीं उड़ा चॉपर, मेडिकल कॉलेज भवन के लोकार्पण में वर्चुअल जुड़े

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया भी शामिल हुए। इन्हें अंबिकापुर जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण जाना रद्द करना पड़ा। वहां संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आदितेश्वर सिंहदेव और अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने 374 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बने राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज भवन और माता राजमोहिनी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े।

इन कार्यों में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120.73 करोड़ रुपए की लागत से बने हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन सरगुजा के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धियों वाला दिन है। यह मेरे लिए भी यह बहुत खुशी का अवसर है कि आज राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण हो रहा है।

मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे।

मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे।

इस मेडिकल कॉलेज भवन, चिकित्सालय और आवासीय परिसर की कुल लागत 374 करोड़ रुपए है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल और दक्षता विकास के लिए स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण और ईलाज की विशेष सुविधा मौजूद है। माता राजमोहिनी देवी स्मृति चिकित्सालय में मेडिसीन, सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, स्त्री और प्रसूति रोग विभाग, शिशुरोग विभाग, निश्चेतना विभाग, नेत्ररोग विभाग सहित तमाम तरह के विभाग हैं। अस्पताल में और भी अनेक तरह की आधुनिक जांच सुविधाएं होंगी। नये कॉलेज भवन में 08 विभागों का संचालन होगा, इनमें एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसीन, फोरेंसिक मेडिसीन माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी विभाग शामिल हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अधोसंरचना का काम पूरा हो जाने से पूरे सरगुजा संभाग को इसका लाभ मिलेगा। सरगुजा संभाग एक आदिवासी बहुत संभाग है। यह समाज का वह तबका है जो सदियों से मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों से वंचित रहा है।

कुल 374.08 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है।

कुल 374.08 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है।

हमारे कार्यकाल में 8 नए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम नागरिकों तक केवल सुविधा नहीं पहुंचाना चाहते, बल्कि अत्याधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की पहुंच भी सुनिश्चित करना चाहते हैं।

हमारा लक्ष्य है कि हम चिकित्सा और शिक्षा की इतनी मजबूत अधोसंरचना का निर्माण करें कि छत्तीसगढ़ की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो। हमारे कार्यकाल में राज्य में 8 नये शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। इनमें से 04 खोले जा चुके हैं, 04 और प्रक्रिया में है।

हमने विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक अपने सभी सरकारी अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करते हुए उनकी तैनाती की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories