Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: सीएमडी एसईसीएल ने किया गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण... उत्पादन व...

छत्तीसगढ़: सीएमडी एसईसीएल ने किया गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण… उत्पादन व डिस्पैच की समीक्षा, आवश्यक निर्देश दिए

बिलासपुर/कोरबा (BCC NEWS 24): सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज गेवरा खदान में उतरे। खनन गतिविधियों की समीक्षा उपरांत वे नराईबोध ओबी पैच पहुँचे। तदंतर, उन्होंने सायडिंग जाकर डिस्पैच गतिविधियों का जायज़ा लिया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। सीएमडी एसईसीएल के साथ गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती व कोर टीम उपस्थित रही।

विदित हो कि एसईसीएल के कार्यनिष्पादन में गेवरा मेगा प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। गत 30 नवम्बर को 1.72 लाख टन कोयला उत्पादन कर गेवरा एरिया ने सर्वाधिक दैनिक उत्पादन व गत 8 नवम्बर को 1.71 लाख टन डिस्पैच कर सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच का रिकॉर्ड स्थापित किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular