Sunday, September 14, 2025

स्कूटी और बाइक में टक्कर, एक की मौत, 3 घायल… ट्यूशन पढ़ने जा रही थी छात्रा, रास्ते में हादसा; गाड़ियों के परखच्चे उड़े

जांजगीर-चांपा: जिले के भदरा गांव में गुरुवार को स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं छात्रा और बाइक पर सवार 2 अन्य युवक घायल हो गए हैं। हादसा पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मुड़पार निवासी पूर्वा खांडेकर (15 वर्ष) अपनी स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने के लिए पामगढ़ जा रही थी। वहीं पामगढ़ से काम खत्म कर एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक सागर कश्यप (20 वर्ष), बजना कश्यप (20 वर्ष) और चंद्रमणि कश्यप (22 वर्ष) अपने घर कुटरा जा रहे थे। ग्राम भदरा में छात्रा की स्कूटी के साथ युवकों की बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर के चलते बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के चलते बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के बाद दोनों गाड़ी पर सवार छात्रा और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। वहीं बाइक और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों और छात्रा को इलाज के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे एक युवक सागर कश्यप को मृत घोषित कर दिया। कुटरा निवासी सागर पामगढ़ में एक दुकान में काम करता था।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

वहीं छात्रा पूर्वा खांडेकर के सिर पर गंभीर चोट आई है। पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी के 2 युवकों का इलाज पामगढ़ सीएचसी में जारी है। पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।

ASI सुनील टैगोर ने बताया कि पामगढ़ से जांजगीर जाने वाले मुख्य मार्ग ग्राम भदरा में हादसा हुआ है। घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइक और स्कूटी को जब्त कर थाने लाया गया है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रम विभाग का विशेष आयोजन

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 999.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 999.9...

                                    रायपुर : धरमजयगढ़ के हाथी मित्रदल ने दिखाई बहादुरी, युवक की बचाई जान

                                    रायपुर: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के हाथी मित्रदल...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories