कोरबा (BCC NEWS 24): अग्रोहा मार्ग कोरबा निवासी विश्वनाथ भोपालपुरिया की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी भोपालपुरिया का आज निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्र नरेश , शिव, संजय, श्रवण और अजय सहित नाती पोतों,परपोते का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। 28 फरवरी को सुबह 9:30 बजे निवास स्थान अग्रोहा मार्ग ( आयल मिल )से सावित्री देवी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। मोतीसागर पारा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)