Thursday, August 21, 2025

भारत के समर्थन में उतरे दुनियाभर के देश, पहलगाम आतंकी हमले पर निकाली भड़ास, पुतिन बोले- अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी, ट्रम्प और इजराइली PM ने कहा- हम भारत के साथ

नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों ने भारत के लिए अपना समर्थन जताया और पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर की है। इसमें सुपर पावर अमेरिका और रूस लेकर भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन भी शामिल हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

पढ़िए किस देश ने क्या कहा…

इजराइल- इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।

रूस- राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को संदेश भेजा है। इसमें कहा गया है कि पहलगाम हमले के अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। हम भारत के साथ हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति ने कि कश्मीर हमले के आरोपियों को जरूर सजा मिलेगी।

हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति ने कि कश्मीर हमले के आरोपियों को जरूर सजा मिलेगी।

अमेरिका- राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा- उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से प्रभावित हैं। इस प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।

हमले की खबर मिलने की थोड़ी देर बाद ही ट्रम्प ने फोन पर पीएम मोदी से बात की और कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

हमले की खबर मिलने की थोड़ी देर बाद ही ट्रम्प ने फोन पर पीएम मोदी से बात की और कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

यूरोपीय यूनियन- अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी आतंकी हमले की निंदा की है और कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज शोक में डूबे हर भारतीय के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। फिर भी मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है। आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा।

ब्रिटेन- प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि कश्मीर में हुआ आतंकवादी हमला बहुत ही भयानक था। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और भारत के लोगों के साथ हैं।

इटली- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने कहा कि आज भारत में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली पीड़ित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करता है।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने भी भारत के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने भी भारत के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है।

फ्रांस- राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा- भारत में एक जघन्य हमला हुआ है, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई है। हम पीड़ित परिवारों के दुख को समझते हैं और उनके लिए अपनी संवेदना जाहिर करते हैं।

चीन- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि हम पीड़ितों के लिए शोक जाहिर करते हैं। चीन इस हमले की कड़ी निंदा करता है।

पाकिस्तान- विदेश मंत्री ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में टूरिस्ट्स के मारे जाने से चिंतित हैं। हम मृतकों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

सऊदी अरब- क्राउन प्रिंस सलमान ने ने भी कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सऊदी अरब भारत के साथ खड़ा है और दुख की इस घड़ी में हरसंभव मदद करेगा।

हमले के वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब में थे। हमले की खबर मिलते ही उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया। सऊदी प्रिंस ने भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की।

हमले के वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब में थे। हमले की खबर मिलते ही उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया। सऊदी प्रिंस ने भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की।

नेपाल- प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories