Thursday, September 18, 2025

करंट लगने से मादा भालू और शावक की मौत… किसान ने फसलों को जंगली जानवरों से बचाने तार फेंसिंग में छोड़ रखा था करंट

कांकेर: जिले के थानाबोड़ी गांव में किसान की लापरवाही से मादा भालू और उसके शावक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, थानाबोड़ी गांव के किसान प्रेम सावंत ने फसल को मवेशियों से सुरक्षित रखने के लिए फेंसिंग तार में करंट छोड़ दिया था। देर रात जंगल की तरफ से गांव की ओर आई मादा भालू और उसका शावक फेंसिंग तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह गांववालों ने दोनों का शव देखकर वन विभाग को सूचना दी।

मादा भालू और उसके बच्चे का शव खेत में पड़ा हुआ।

मादा भालू और उसके बच्चे का शव खेत में पड़ा हुआ।

इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों भालुओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। खेत की फेंसिंग तार में करंट छोड़ने वाले किसान और विद्युत कनेक्शन देने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है घटना

बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। नरहरपुर ब्लॉक के ही कुन्हानखार गांव में एक किसान ने खेत की फेंसिंग तार में करंट छोड़ दिया था, जिससे एक भालू की मौत हो गई थी। वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को समझाइश देने की बाद भी ग्रामीण अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जंगली जानवर बेमौत मारे जा रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories