Thursday, July 3, 2025

देखो बस्तर सीजन 2 का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन…

जगदलपुर: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा  देखो बस्तर सीजन 2 बस्तर ऑन बाइक का आयोजन 18-20 जून 2023 तक किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती राज्यों से 60 राइडर्स ने भाग लेकर बस्तर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मोटर सर्किट पूरा किया। समापन कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक विरासत को बताते हुए राइडर्स को बस्तर को विश्व पटल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद, कांगेर वैली नेशनल पार्क के संचालक श्री धमशील गणवीर सहित अन्य अधिकारी व बाईक राईडर उपस्थित थे।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़के, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है एवं पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स 18 जून को दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से देखो बस्तर राइड का प्रारंभ करते हुए कुरंदी, गुमलवाड़ा, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा ने मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताए।


                              Hot this week

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              रायपुर: पीएम आवास की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए तत्परता से कार्य करें

                              तीन पंचायतों के सचिवों को नोटिसरायपुर (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर: माओवाद प्रभावित सुरपनगुड़ा में युक्तिकरण से जगी शिक्षा की नई उम्मीद

                              नियमित शिक्षक की नियुक्ति से बच्चों को मिली गुणवत्तापूर्ण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img