Monday, October 6, 2025

दिल्ली: दोमंजिला घर में लगी भीषण आग, 6 लोगों ने सेकेंड फ्लोर से कूदकर जान बचाई, गैस लीक से हादसा होने की आशंका

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई में सोमवार रात एक दोमंजिला घर में आग लग गई। दोनों मंजिल आग की चपेट में आ गईं। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। 6 लोगों ने बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से कूदकर जान बचाई। हालांकि. उन्हें चोट आई है। सभी अस्पताल में एडमिट हैं।

घायल लोगों में दो महिलाएं, तीन युवक और एक नाबालिग हैं। बताया जा रहा है ये हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ। घटना का वीडियो अब सामने आया है।

हादसे से जुड़ी 2 तस्वीरें..

मकान से बाहर कूदे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

मकान से बाहर कूदे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

जिस घर में आग लगी, वहां ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें भी थीं।

जिस घर में आग लगी, वहां ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें भी थीं।

घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। नीचे कुछ लोग खड़े हैं। तभी ऊपर से लोग कूदने लगते हैं।

इस बीच नीचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक, आग लगने की सूचना सोमवार (17 फरवरी) रात 9:45 पर मिली थी। तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ पक्का मकान का सपना

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने...

                                    रायपुर : राज्यपाल ने पीएम जनमन आवास हितग्राही को सौंपी चाबी

                                    पहाड़ी कोरवा परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर (BCC...

                                    रायपुर : सूर्यघर योजना से अब घर ही बना बिजलीघर

                                    रायपुर (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना...

                                    रायपुर : धान विक्रय के लिए किसानों को एग्रीस्टैक पंजीयन कराना अनिवार्य

                                    छत्तीसगढ़ में लाखों किसान पोर्टल से जुड़ रहे हैंखेती...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories