Thursday, November 13, 2025

              दिल्ली ब्लास्ट: गिरफ्तार लेडी आतंकी शाहीन की ब्रेजा कार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर से बरामद, इससे ही विस्फोटक की ढुलाई का शक; जांच में जुटी बम स्क्वॉड टीम

              फरीदाबाद: दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस ने फरीदाबाद से इस मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी ब्रेजा कार को बरामद कर लिया है। यह बरामदगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर से हुई है। यह कार लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के नाम पर बताई जा रही है। हरियाणा पुलिस की बम स्क्वॉड टीम कार की जांच कर रही है।

              वहीं, दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम वाली इको स्पोर्ट्स कार (DL10CK-0458) की जांच में खुलासा हुआ है कि इससे विस्फोटक की ढुलाई की गई थी। कार की फोरेंसिक जांच में इसके सुराग मिले हैं।

              यह कार 2 दिन से फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी थी। दिल्ली से पहुंची NIA और NSG की टीमें बुधवार शाम से ही इसकी जांच में जुटी हुई थीं। पुलिस ने यहां कार खड़ी करने वाले फहीम को गिरफ्तार किया है।

              फहीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर और आतंकी डॉ. उमर का असिस्टेंट है। फहीम की बहन यहां रहती है, इसलिए वह मंगलवार रात कार यहां खड़ी कर चला गया। कार बरामदगी के बाद आसपास के घर खाली करा 200 मीटर का एरिया सील किया गया है।

              ब्रेजा कार की जांच के लिए हरियाणा पुलिस की बम स्क्वॉड टीम जांच करने पहुंची।

              ब्रेजा कार की जांच के लिए हरियाणा पुलिस की बम स्क्वॉड टीम जांच करने पहुंची।

              3 जिलों में खाद डीलरों की दुकानें खंगालीं

              इस मामले में पुलिस को अब चौथी स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश है। विस्फोटक बेचने के शक में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह के खाद डीलरों की दुकानें खंगालीं। नूंह से एक खाद डीलर को हिरासत में लिया गया है।

              फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी लाल इको स्पोर्ट कार और जांच करने पहुंची दिल्ली की CFSL टीम।

              फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी लाल इको स्पोर्ट कार और जांच करने पहुंची दिल्ली की CFSL टीम।

              यूनिवर्सिटी को फर्जी मान्यता के मामले में नोटिस

              इधर, नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद को फर्जी तरीके से मान्यता का दावा करने के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया है। NAAC ने कहा कि यूनिवर्सिटी न तो NAAC से मान्यता प्राप्त है और न ही उसने साइकिल-1 के तहत किसी भी मान्यता के लिए आवेदन किया। इसके बावजूद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर गलत तरीके से यह उल्लेख किया गया है। यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट को बंद कर दिया है।

              वहीं, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. उमर और मुजम्मिल से जुड़ी डायरियां और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। इनमें ‘ऑपरेशन’ जैसे शब्द से कोड वर्ड लिखे होने की बात सामने आ रही है।

              फिरोजपुर झिरका में टोल प्लाजा की CCTV फुटेज में आतंकी उमर की कार दिखाई दी।

              फिरोजपुर झिरका में टोल प्लाजा की CCTV फुटेज में आतंकी उमर की कार दिखाई दी।

              9 नवंबर को फिरोजपुर झिरका में रुका था आतंकी उमर

              सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी उमर 9 नवंबर को फिरोजपुर झिरका में रुका था। जिसके बाद सुबह फिरोजपुर झिरका से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे होते हुए गया था। CCTV फुटेज में उसकी कार दिखाई दी, जिसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।


                              Hot this week

                              रायपुर : साकार हुआ ‘पक्के घर’ का सपना

                              रायपुर: प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अपने परिवार के...

                              Related Articles

                              Popular Categories