Thursday, November 27, 2025

              दिल्ली कार ब्लास्ट… गिरफ्तार डॉ.मुजम्मिल बोला- डॉ.शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं, बीवी है, अल फलाह के पास मस्जिद में निकाह हुआ; महिला ने जैश को हथियार और विस्फोटक जुटाने ₹28 लाख दिए थे

              नई दिल्ली: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में दावा किया है कि डॉ. शाहीन सईद उसकी गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि बीवी है। अब तक माना जा रहा था कि आतंकी मॉड्यूल में मैडम सर्जन के नाम से मशहूर डॉ. शाहीन मुजम्मिल की प्रेमिका है।

              टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुजम्मिल ने सितंबर 2023 में फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक मस्जिद में शाहीन से निकाह किया था। शरिया कानून के तहत निकाह के लिए ₹5-6 हजार के मेहर पर सहमति बनी थी।

              सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन ने जैश मॉड्यूल को हथियार और विस्फोटक जुटाने के लिए ₹27-28 लाख दिए थे। उसने 2023 में मुजम्मिल को हथियार खरीदने के लिए लगभग ₹6.5 लाख और उमर को 2024 में फोर्ड इकोस्पोर्ट कार खरीदने के लिए ₹3 लाख उधार देने की पेशकश की थी।

              NIA जांच में पता चला है कि मुजम्मिल ने फरीदाबाद के फतेहपुर तगा और धौज के अलावा अल फलाह से करीब 4km दूर खोरी जमालपुर गांव में भी तीन बेडरूम का एक घर किराए पर लिया था। मकाल मालिक पूर्व सरपंच जुम्मा ने बताया कि मुजम्मिल ने कश्मीरी फलों का व्यापार करने के नाम पर उनसे घर लिया था।

              इस तस्वीर में मुजम्मिल और शाहीन हैं। सितंबर में शाहीन ने नई ब्रेजा कार ली थी। मुजम्मिल कार की डिलीवरी लेने उसके साथ गया था।

              इस तस्वीर में मुजम्मिल और शाहीन हैं। सितंबर में शाहीन ने नई ब्रेजा कार ली थी। मुजम्मिल कार की डिलीवरी लेने उसके साथ गया था।

              पूर्व सरपंच बोला- मुजम्मिल कई बार डॉ. शाहीन के साथ आया था

              NIA सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सरपंच जुम्मा की जमालपुर गांव में सड़क किनारे प्लास्टिक रॉ मटेरियल की एक फैक्ट्री है। इसके ऊपर तीन बेडरूम, हॉल, किचन बना है। डॉ. मुजम्मिल ने अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक पूर्व सरपंच का मकान 8 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से किराए पर लिया था।

              सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मुजम्मिल ने पूर्व सरपंच से कहा था कि वह कश्मीर से फल मंगाकर यहां के बाजार में बेचेगा। इसके लिए उसे ज्यादा जगह की जरूरत है। पूर्व सरपंच ने बताया कि जब मुजम्मिल ने किराए पर मकान लिया, तब उसके साथ डॉ. शाहीन सईद भी आई थी। उसने शाहीन को अपने परिवार की सदस्य बताया था।

              मुजम्मिल करीब तीन महीने उस मकान में रहा। इस दौरा, वह शाहीन को कई बार अपने साथ लेकर आया था। हालांकि, जुलाई में उसने यह कह कर कमरा खाली कर दिया कि यहां पर गर्मी ज्यादा है। मुजम्मिल मकान में रखा गद्दा, कूलर और चादर भी अपने साथ ले गया था।

              भतीजे के इलाज के दौरान मुजम्मिल-उमर से मिला था ​​​पूर्व सरपंच

              पूर्व सरपंच ने NIA को बताया कि उसके भतीजे को कैंसर था। उसके इलाज के लिए वह अलफलाह अस्पताल में गया था। वहां उसकी मुलाकात डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर नबी से हुई थी।

              इसके बाद दोनों से उसकी अच्छी जान-पहचान हो गई थी। मुजम्मिल कई बार पूर्व सरपंच के ऑफिस पर भी आया था। जुलाई में पूर्व सरपंच के भतीजे की मौत हो गई थी।

              सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर का तीसरा साथी गिरफ्तार

              बुधवार को उमर के साथी शोएब और आमिर को दिल्ली के स्पेशल कोर्ट में पेश किया।

              बुधवार को उमर के साथी शोएब और आमिर को दिल्ली के स्पेशल कोर्ट में पेश किया।

              NIA ने दिल्ली में धमाका करने वाले सुसाइड बॉम्बर आतंकी डॉ. उमर नबी के साथी शोएब को फरीदाबाद के धौज से बुधवार को गिरफ्तार किया। दिल्ली ब्लास्ट केस में यह सातवीं गिरफ्तारी है। शोएब अलफलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय था।

              शोएब पर 10 नवंबर के हमले से ठीक पहले उमर नबी को शरण देने और सामान लाने-ले जाने में उसकी मदद करने का आरोप है। उसने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराए पर दिलाया था। विस्फोट वाले दिन, वह नूंह के इसी घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।

              शोएब को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की NIA हिरासत में सौंप दिया गया। डॉ. उमर के एक और साथी आमिर राशिद अली को भी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने NIA को उसकी 7 दिन की रिमांड सौंपी है।

              दिल्ली ब्लास्ट में 15 मौतें, अलफलाह यूनवर्सिटी से जुड़ा था टेरर मॉड्यूल

              दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र सरकार ने बताया कि यह एक आत्मघाती आतंकी हमला था, जिसमें कार चला रहा डॉ. उमर नबी भी मर गया।

              उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था और फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। 10 नवंबर को दिन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था।

              यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रों का पढ़ाने वाले डॉ. मुज्जमिल और डॉ. शाहीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने फरीदाबाद में आतंकियों के ठिकानों से 2900 किलो विस्फोटक, असॉल्ट रायफलें सहित कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए थे। उसी दिन शाम में डॉ. उमर ने दिल्ली जाकर धमाका किया था।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories