Friday, November 14, 2025

              दिल्ली कार ब्लास्ट… भूटान से लौटेते ही PM मोदी घायलों को देखने पहुंचे, आधा घंटा LNJP अस्पताल में रहें, महिला के सिर पर हाथ रखकर सहानुभूति जताई; कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

              नई दिल्ली: दिल्ली धमाका करने वाले आतंकियों का ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक धमाकों की साजिश जनवरी से की जा रही थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने बताया कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक जमा कर रही थी।

              शाहीन और उसके साथियों को मिलाकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल बनाया गया था। यानी इसमें पेशेवर लोगों को शामिल किया गया था। इसमें शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद नाम के संगठनों जुड़े थे।

              आतंकियों की दूसरी कार फरीदाबाद में मिली

              इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर DL10-CK-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था।

              अलर्ट जारी होने के बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया है। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

              लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।

              लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।

              प्रधानमंत्री घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर भूटान से लौटे। वे एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों के इलाज का जायजा लिया और डॉक्टरों से भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

              LNJP अस्पताल में ब्लास्ट में घायल महिला से पीएम मोदी ने मुलाकात की और हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी महिला के सिर पर हाथ रखकर सहानुभूति जताई।

              LNJP अस्पताल में ब्लास्ट में घायल महिला से पीएम मोदी ने मुलाकात की और हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी महिला के सिर पर हाथ रखकर सहानुभूति जताई।

              मोदी LNJP अस्पताल में आधा घंटा रहे। मरीजों से धमाके के वक्त की स्थिति जानी।

              देशभर में रेलवे स्टेशन, मॉल में धमाकों की साजिश थी

              दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकियों ने देशभर में 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले करने की साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसी जगह धमाके किए जाने थे।

              आतंकियों के टारगेट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें।

              दो तस्वीरें – धमाके के बाद और आज के हालात…

              10 नवंबर: धमाके के बाद अफरातफरी मची

              12 नवंबर: घटनास्थल को घेरा गया, जांच जारी

              दिल्ली धमाके से जुड़े 4 अपडेट्स…

              • कार चलाने वाले आतंकी डॉक्टर उमर की मां का DNA कलेक्ट कर लिया गया है। जांच के लिए उसे AIIMS की फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।
              • विस्फोट में शामिल हुंडई i20 कार फरीदाबाद स्थित एक सेकेंड-हैंड कार शोरूम ‘रॉयल ​​कार जोन’ ने बेची थी। शोरूम का मालिक हिरासत में लिया गया है।
              • फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ भूपिंदर कौर ने बयान जारी करते हुए कहा कि, कैंपस में केमिकल लाने की बात गलत है।
              • घटना वाली जगह से करीब 40 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक सैंपल में अमोनियम नाइट्रेट होने की संभावना है।

              कार धमाका सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था

              सूत्रों के अनुसार, कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी, न किसी बिल्डिंग में घुसी, यानी यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। पुलिस ने उसकी मां का DNA सैंपल लिया है, ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकड़ों की पहचान हो सके।

              लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की गई थी।

              दिल्ली धमाके की 4 ताजा तस्वीरें…

              लाल किले के पास धमाके में मारे गए पंकज सहनी का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ।

              लाल किले के पास धमाके में मारे गए पंकज सहनी का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ।

              मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर मंगलवार को मृतकों का परिवार रोता-बिलखता रहा।

              मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर मंगलवार को मृतकों का परिवार रोता-बिलखता रहा।

              मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर इधर-उधर बिखरे कार के पुर्जे जमा किए।

              मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर इधर-उधर बिखरे कार के पुर्जे जमा किए।

              मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर लोग अपने परिजन के शव की पहचान करने पहुंचे।

              मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के बाहर लोग अपने परिजन के शव की पहचान करने पहुंचे।


                              Hot this week

                              रायपुर : नवीन तालाब बना गांव की जीवनधारा

                              राधारमण नगर के ग्रामीणों के चेहरे पर लौटी मुस्कानरायपुर:...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories