Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से...

कोरबा: विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से…

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जायेगा। युवा महोत्सव का आयोजन दो आयुवर्ग 15 से 40 एवं 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव विकासखण्ड पाली में 16 से 17 नवंबर को शा.उ.मा.वि.पोंड़ी में, वि.ख.करतला में 17 से 18 नवंबर तक शा.उ.मा.वि.करतला में, विकासखण्ड कोरबा में 17 से 18 नवंबर को वि.गृ.उ.मा.वि. क्रमांक 01 कोरबा में, वि.ख.पोंड़ी उपरोड़ा में 17 से 18 नवंबर को शा.उ.वि.मा.सिंघिया में, पोंडी उपरोड़ा एवं वि.ख. कटघोरा में दिनांक 18 से 19 नवंबर को शा.उ.मा.वि. कटघोरा में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व वर्ष की भांति विकासखण्ड से प्रारंभ होने वाले उत्सव में कुल 18 विधाएं शामिल किए गए है। इन विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन ( सुगम वादन), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण), एकांकी नाटक (हिन्दी भाषा में), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य),
तबला वादन (शास्त्रीय वादन), गिटार वादन, वीणा वादन, सितार वादन, मृदंगम वादन, शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), कुचीपुडी, मणिपुरी एवं ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य) शामिल है।

जिला खेल अधिकारी ने बताया की 18 विधाओं के अतिरिक्त सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर), चित्रकला (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर आधारित), वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबडडी एवं खो-खो प्रतियोगिता भी सम्मिलित है। इसके अलावा स्थानीय लोक कला(जैसे पेंटिंग, हैण्डीकाफ्ट, भित्तीचित्र एवं अन्य), लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुडूक आदि विधाऐं भी शामिल की गई हैं। युवा महोत्सव में कलाकारों को अपने साथ अपना स्वयं का वाद्ययंत्र, परिधान, श्रृंगार सामग्री लानी होगी, प्रतिभागी दल मंच व्यवस्था के अपने उपकरणों एवं साजो सामान के प्रति स्वयं उत्तरदायी रहेंगें, नृत्य, गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्रानिक वाद्य यंत्र जैसे सिंथेसाइजन आदि मान्य नहीं किये जायेंगें। कलाकार को विभाग द्वारा केवल मंच एवं सामान्य विद्युत व्यवस्था प्रदान किया जायेगा। आयु सत्यापन हेतु प्रत्येक कलाकार को आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रविष्ट दी जायेगी।

लोकनृत्य के लिये निर्धारित संख्या 20 होगी, जिसमें नर्तक, एवं वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकार भी शामिल हैं, भारतीय शैली के पुरातन नृत्य या लोकनृत्य मान्य होंगें शास्त्रीय नृत्य मान्य नहीं होंगें। लोकगीत में कलाकारों की संख्या 10 होगी, शेष 03 विधाओं में कलाकारों की संख्या 01 होगी। सभी विकासखण्डों में आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा। प्रतिभागी दल अपना पंजीयन कराने हेतु संबंधित विद्यालय में अथवा निर्धारित समय के 1 घण्टे पूर्व अपना पंजीयन आयोजन स्थल पर करा सकेंगें। निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी। प्रत्येक विधा में विजेता प्रथम को जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु प्रतिभागी मो.नं.-9074668699 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular