RAIPUR: रायपुर की पुलिस ने होशंगाबाद से एक आईटी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह शातिर 3 साल तक पुलिस को बेवकूफ बनाता रहा । खुद हत्याकांड काे अंजाम दिया और मासूम बनकर पुलिस को छकाता रहा। इसने एक लड़की के साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया था और उसके बाद उसका मर्डर कर दिया था। 2020 से अब तक इस केस में पुलिस कंफ्यूज होती रही अब जाकर इस शातिर को अरेस्ट किया गया है।
रायपुर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को पकड़ा।
16 अप्रैल साल 2020 अप्रैल के दिन। शहर के टिकरापारा थाने मंे हैरान-परेशान होकर आशीष दत्ता नाम का युवक पहुंचा। इसने पुलिस को अपना परिचय देते हुए बताया कि ये एक फाइनेंस कंपनी में आईटी सर्विस मैनेजर के तौर पर काम करता है और सिमरन सिटी के मकान में किराए से रहता है। पुलिस के पास जाकर आशीष ने कहा कि उसके घर काम करने वाली बाई ने खुदकुशी कर ली है और इसके बारे में वो कुछ नहीं जानता।
अपनी कामवाली बाई के मौत की जानकारी आशीष दत्ता ने खुद टिकरापारा थाने पहुंच कर दी थी। उसने बताया था कि वह घर का कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया हुआ था। जब लौटा तो उसकी कामवाली बाई फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। इसके बाद लगातार अपने बयान बदल कर आशीष पुलिस को बेहद शातिर अंदाज में 3 साल तक घुमाता रहा। लगातार बयान बदलने की वजह से पुलिस का शक आशीष पर गया। आशीष की पत्नी और एक बेटी भी है, पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की और जिस मकान में कांड हुआ उसके आस-पास भी पूछताछ की। पुलिस को आशीष की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद जांच का एंगल आशीष पर फोकस किया गया।
कामवाली बाई पर थी गलत नियत
कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अब कहीं जाकर आशीष ने अपना गुनाह कबूला है । टिकरापारा पुलिस के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अब जाकर इस केस के शिकायतकर्ता आशीष ने अपना गुनाह कबूला है । शिकायतकर्ता से इस केस में आशीष की भूमिका आरोपी की बन गई है। आशीष ने बताया कि वह लड़की से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, उसकी पत्नी और बच्ची कोलकाता गए हुए थे, आनाकानी करने पर उसने काम पर आने वाली युवती के साथ मारपीट की और गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया था।
तड़पती युवती को लटकाया फंदे पर
आशीष ने बताया कि जब युवती अधमरी सी हो गई तो उसे दुपट्टे से फंदा बनाकर लटका दिया। इसके बाद एंबुलेंस को खबर की। आशीष यह देखता रहा कि युवती की मौत हो जाए, जब एंबुलेंस कर्मी पहुंचा तब तक युवती की जान जा चुकी थी। इसके बाद मासूम बन कर थाने पहुंचा और कामवाली बाई के खुदकुशी की कहानी सुना दी थी। इस कांड के बाद आशीष होशंगाबाद के अपने मूल निवास में जाकर रह रहा था, जहां से पुलिस इसे पकड़ लाई।