- उचित मूल्य की दुकान से पुनारद ध्रुव को मिलेगा प्रतिमाह राशन
गरियाबंद: प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सर्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत निःशक्तजन राशन कार्डधारियों को निःशुल्क 10 किलो चावल प्रदाय किया जाता है। गरियाबंद जिले के ग्राम बेंदकुरा निवासी दिव्यांग श्री पुनारद राम ध्रुव को अब शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन मिलेगा।
विगत दिनों कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को ग्राम बेंदकुरा निवासी श्री पुनारद राम ध्रुव ने जनचौपाल में राशन कार्ड दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने श्री ध्रुव के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उनके लिए पात्रतानुसार नवीन राशनकार्ड जारी किया गया। श्री ध्रुव को अब 10 किलोग्राम चावल, दो किलो शक्कर, दो किलो नमक एवं दो किलो चना मिलेगी। श्री पुनारद ध्रुव ने राशनकार्ड मिलने से शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।