Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर: एनटीपीसी सीपत द्वारा  नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु...

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत द्वारा  नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु दरी का वितरण…

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बैठने हेतु 155 नग दरी का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का आयोजन संगवारी महिला समिति एवं एकीकृत बाल विकास सेवा के सहयोग से दिनांक 18 नवम्बर 2022 को एनटीपीसी सीपत, नगर परिसर स्थित बाल भवन में किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, एवं श्रीमती अर्चना पुजारी, उपाध्यक्षा, श्रीमती कृष्णकली सिन्हा, वरिष्ठ सदस्या, श्रीमती शिवानी वार्ष्णेय, महासचिव, संगवारी महिला समिति  के द्वारा आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को 155 नग दरी वितरित किए गए। 

इस अवसर पर श्रीमती लता श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), एकीकृत बाल विकास सेवा, सीपत, श्री मोहन लाल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक, (सीएसआर), एवं एनटीपीसी सीपत के कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में आसपास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular