Monday, January 12, 2026

              जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने खालेमुरवेण्ड में 20 हितग्राहियों को वितरित किया वनाधिकार पट्टा…

              कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप समूचे प्रदेश में वन अधिकार मान्यता हेतु पात्र लाभार्थियों को पट्टा व ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम के हाथों  स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में अन्य पिछड़ा वर्ग  के 20 लाभार्थियों को वन अधिकार मान्यता पत्र का वितरित किया गया।

              इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आदिम जाति एवं गैर परम्परागत वन निवासी अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जा चुका है। बस्तर अंचल में कोण्डागांव जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों को यह वन अधिकार पट्टा मिला है। इसके साथ ही वनाधिकार पट्टेधारकों की आय संवृद्धि हेतु उन्हें मनरेगा से भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कूप निर्माण, गौपालन शेड, कुक्कुट शेड निर्माण इत्यादि के सहायता सुलभ कराया जा रहा है और उन्नत खेती-किसानी, साग-सब्जी उत्पादन, मछलीपालन, गौपालन, कुक्कुटपालन जैसी आयमूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक सहायता दी जा रही है। उन्होंने शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और इन योजनाओं से लाभान्वित होने की समझाईश हितग्राहियों को दी। इस दौरान  क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और एसडीएम श्री शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा तथा अन्य विभागों के मैदानी अमला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories