Thursday, September 18, 2025

CG में डबल मर्डर, दो युवकों की चाकू मारकर हत्या… देर रात गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, पता पूछने पर बदमाशों ने किया अटैक

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है। इमलीभाठा इलाके में बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एक का शव सड़क पर तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था।

बुधवार देर रात वह लड़की के घर का पता पूछने लगा। तभी वहां मौजूद 6 बदमाशों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात में शामिल अपने ही एक साथी पर हत्या का इल्जाम कबूलने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बाइक सवार युवक राजेश रावत की पुरानी तस्वीर, बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

बाइक सवार युवक राजेश रावत की पुरानी तस्वीर, बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

तिलक नगर चांटापारा निवासी राजेश रावत (23) तहसील ऑफिस के साइकिल स्टैंड में काम करता था। बताया जा रहा है कि सरकंडा के इमलीभाठा निवासी एक लड़की से उसकी दोस्ती थी। दोनों मोबाइल से बातचीत भी करते थे। बुधवार देर रात युवक अपनी बाइक से इमलीभाठा गया था, जहां उसे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना था।

दूसरा मृतक का देव नेताम (24) नाम है जो सरकंडा के बंधवापारा में रहता था, ये आरोपियों का साथी था।

दूसरा मृतक का देव नेताम (24) नाम है जो सरकंडा के बंधवापारा में रहता था, ये आरोपियों का साथी था।

युवकों ने घेर कर चाकू से किया वार
राजेश बाइक में सवार होकर इमलीभाठा पहुंचा। वहां खड़े कुछ लड़कों से गर्लफ्रेंड का पता पूछने पर युवकों ने विवाद करते हुए राजेश को गाली देना शुरू कर दिया। उसके मना करने पर बदमाशों ने उसे मारने के लिए दौड़ाया, जिस पर वह बाइक छोड़कर भागने लगा। इस बीच युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

बदमाशों के दौड़ाने पर जान बचाकर भागते समय युवक की बाइक गिर गई।

बदमाशों के दौड़ाने पर जान बचाकर भागते समय युवक की बाइक गिर गई।

नशेड़ी बदमाशों से पता पूछना पड़ा महंगा

देर रात हुई हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान की और उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। साथ ही हमलावरों की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि मोहल्ले के बदमाश यहां बैठे रहते हैं। उन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया होगा। इसी आधार पर बदमाशों की तलाश की गई और छह युवकों को दबोच लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    कोरबा : जिले में पोषण माह 2025 का हुआ शुभारंभ

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories