Wednesday, December 3, 2025

              डबल मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार… 2 भाईयों पर टांगी से हमला कर की थी हत्या, मृतक भी थे आदतन बदमाश

              रायगढ़: जिले में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोढ़ी गांव में 2 सगे भाईयों की हत्या के मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर टांगी मारकर हत्या की थी। पूरा मामला तमनार थाना इलाके का है।

              जानकारी के मुताबिक, डायल 112 को गोढ़ी गांव में आंगनबाड़ी भवन के पास हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक युवक उद्धव प्रसाद चौहान गंभीर रूप से घायल मिला, वहीं पास में ही युवक के भाई शत्रुघन चौहान की भी खून से सनी लाश मिली। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि घायल युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

              डबल मर्डर की जांच पड़ताल की गई तो पुलिस को गांव के हरिलाल उरांव पर शक हुआ। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने गुनाह भी कबूल कर लिया।

              गोढ़ी गांव में टंगिया से वार कर आरोपियों ने 2 भाईयों की हत्या की थी।

              गोढ़ी गांव में टंगिया से वार कर आरोपियों ने 2 भाईयों की हत्या की थी।

              2 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
              शुरू में तो हरिलाल अकेले ही इस वारदात को अंजाम देने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। मौके की समीक्षा और सबूत के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने एक और आरोपी के शामिल होना बताया।

              मृतकों की लाश लहूलुहान हालत में मिली थी।

              मृतकों की लाश लहूलुहान हालत में मिली थी।

              दूसरा आरोपी है गांव का उपसरपंच
              आरोपी हरिलाल ने बताया कि दूसरे आरोपी मुकेश पडिहारी के साथ मिलकर उसने दो भाईयों की हत्या की। वहीं दूसरा आरोपी मुकेश ग्राम गोढ़ी का उपसरपंच भी है।

              जमीन विवाद का मामला आया सामने
              दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। उपसरपंच मुकेश पडिहारी हरिलाल उरांव और गांव के दूसरे लड़कों को साथ पंचायत का काम करता है। जहां दोनों मृतकों से कामों को लेकर रंजिश और जमीन विवाद चला आ रहा था।

              सुनियोजित तरीके से दिया वारदात को अंजाम
              दोनों आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से 19 तारीख को घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही सुबह दोनों भाई आंगनबाड़ी के पास मोटर सायकल से पहुंचे, वहां मौजूद हरिलाल और मुकेश ने उनपर हमला कर दिया। टांगी से ताबड़तोड़ वार के वे इसे सड़क हादसे का रूप भी देने के फिराक में थे। दोनों ने शव को घसीटते हुए सड़क तक लाया लेकिन किसी के आने की आहट के बाद वे फरार हो गए।

              हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

              हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

              दोनों मृतक भाईयों पर भी है कई केस
              मृतक शत्रुघन चौहान आदतन बदमाश था, वहीं उसके भाई के साथ ही आरोपी मुकेश पडिहारी पर भी कई केस दर्ज हैं। शत्रुघन चौहान पर लूट, चोरी, मारपीट, आगजनी जैसे केस दर्ज थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : राजिम में यादव समाज द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित

                              मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आह्वान—“हर घर में कान्हा...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय से एनएमआईएमएस के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात

                              एडुसिटी नया रायपुर में नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट...

                              Related Articles

                              Popular Categories