Thursday, September 18, 2025

नशे में धुत 2 भाइयों की गुंडागर्दी… पहले जबरदस्ती कहा- दुकान बंद करो, नहीं करने पर किया लहूलुहान

RAIPUR: रायपुर के धरसींवा में नशे में धुत 2 भाइयों ने जमकर गुंडागर्दी की। नगरगांव में शाम करीब साढ़े 8 बजे आरोपी मुकुत वर्मा एक दुकान पहुंचकर उसे बंद कराने लगा। विरोध करने पर पहले तो दुकान के कर्मचारी से गाली गलौज की और फिर घर से लोहे का हथियार लाकर हमला करने लगा। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने शख्स नोमेश साहू पर भी वार किया जिससे उसे पीठ पर गंभीर चोट आई है।

बवाल के दौरान आरोपी मुकुत वर्मा का छोटा भाई भी आ धमका और उसने भी दुकान कर्मचारी से मारपीट की। आरोपी के छोटे भाई जितेंद्र वर्मा ने चिड़िया मारने की पिस्टल से कर्मचारी महेश यादव के सिर पर वार कर दिया। दोनों घायलों को धरसींवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी, चिड़िया मारने की बंदूक भी जब्त

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी, चिड़िया मारने की बंदूक भी जब्त

दोनों आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुंडागर्दी करने, सरेआम तलवार लहराने और बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। 43 साल का आरोपी मुकुत और उसका भाई जितेंद्र गुड़ीपारा नगरगाव के रहने वाले हैं। आरोपियों पर 307, 294, 506 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि, गांव में अवैध शराब बेचने वालों और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

मामले पर सियासी बयानबाजी भी हुई

बीजेपी नेताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि, आसपास के इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। जिससे गांव के लोग परेशान हैं।



                                    Hot this week

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories