नारायणपुर: देश में 17 जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को शुष्क दिवस घोषित किया है। वहीं निर्देशानुसार मोहर्रम के अवसर पर प्रदेश के मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध किया है। राज्य सरकार के आदेश पर जिला कलेक्टरों ने मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
नारायणपुर कलेक्टर बिपिन मांझी ने मोहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई को जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें या देशी मदिरा व विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है। ( Liquor Shop Closed ) वहीं उक्त दिवस पर किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा के विक्रय एवं चौर्यनयन न होने पाये, इस ओर कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए हैं।
(Bureau Chief, Korba)