Friday, October 10, 2025

ED ने पूर्व मुख्यमंत्री के 27.5 करोड़ के शेयर जब्त किए, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 27.5 करोड़ रुपए के शेयर अस्थायी रूप से जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के 14 साल पुराने मामले में की गई है। जिसमें ‘क्विड प्रो क्वो’ (कुछ पाने के बदले कुछ देना) निवेश होने के आरोप हैं।

ED की हैदराबाद टीम ने जगन की तीन कंपनियों – कार्मेल एशिया होल्डिंग्स, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म में निवेश को जब्त किया है। इसके अलावा डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (DCBL) की करीब 377.2 करोड़ रुपए की जमीन भी जब्त की गई है। DCBL के मुताबिक, यह जमीन 793.3 करोड़ रुपए की है।

यह मामला 2011 में CBI द्वारा दर्ज किए गए केस से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि DCBL ने रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड (जगन रेड्डी से जुड़ी कंपनी) में 95 करोड़ रुपए निवेश किए थे। इसके बदले में जगन ने अपने पिता, तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के प्रभाव का इस्तेमाल कर DCBL को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में 407 हेक्टेयर की खनन लीज दिलाई थी।

जगन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र प्रदेश के 14 वें सीएम रहे थे।

जगन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी आंध्र प्रदेश के 14 वें सीएम रहे थे।

CBI ने 2013 में चार्जशीट दायर की थी

CBI ने 2013 में जगन, DCBL और अन्य के खिलाफ IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप यह भी है कि जगन, उनके ऑडिटर और पूर्व सांसद वी विजय साई रेड्डी और DCBL के पुनीत डालमिया ने मिलकर रघुराम सीमेंट के शेयर एक फ्रेंच कंपनी PARFICIM को 135 करोड़ में बेचे थे। इसमें से 55 करोड़ रुपए जगन को हवाला के जरिए नकद में दिए गए थे, जो मई 2010 से जून 2011 के बीच दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग की रेड में मिले दस्तावेजों से सामने आए।

जून 2024 में रेड्डी के पार्टी ऑफिस पर बुलडोजर चला था

22 जून 2024 को आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) ने रेड्डी के पार्टी ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।

22 जून 2024 को आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) ने रेड्डी के पार्टी ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।

जगन मोहन रेड्‌डी की पार्टी का निर्माणाधीन ऑफिस जून 2024 में राज्य सरकार ने बुलडोजर से गिरा दिया था। यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) ने की थी। गुंटूर के तड़ेपल्ली में यह आफिस 9,365 वर्ग फीट में बनाया जा रहा था।

इस कार्रवाई की टाइमिंग की खूब चर्चा हुई। दरअसल, सितंबर 2023 में जब YSRCP की सरकार थी और जगनमोहन रेड्‌डी CM थे, तब TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू को सुबह 6 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। CID ने भ्रष्टाचार के आरोप में चंद्रबाबू को अरेस्ट किया था। YSRCP का ऑफिस भी 5:30 बजे तोड़ा गया।

इससे पहले, हैदराबाद महानगर निगम (GHMC) ने रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से लगे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। इसका उपयोग सुरक्षाकर्मी कर रहे थे। इसके अलावा YSRCP को विशाखापत्तनम ऑफिस के अवैध निर्माण को लेकर एक और नोटिस दिया गया। रेड्डी के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के महज 10 दिन बाद यह कार्रवाई की गई।

राज्य सरकार की एजेंसियों की इस कार्रवाई पर YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्‌डी ने कहा- आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू बदले की राजनीति कर रहे हैं। वे एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories