Tuesday, July 1, 2025

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की

रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की जिन्होंने वर्ष 2019 से पिछले छह वर्षों में एक भी निर्वाचन में भाग नहीं लिया और जिनके कार्यालय भौतिक रूप से कहीं भी स्थित नहीं हैं। इसी तारतम्य में भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया है। इन राजनीतिक दलों को सुनवाई का अवसर देने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा संबंधित RUPP को सूची से डीलिस्ट करने के संबंध में प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा । किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों (RUPPs) की सूची निम्नानुसार है जिन्हें नोटिस जारी किया गया है :-

01. छत्तीसगढ़ एकता पार्टी
पता: 182/2, वार्ड नंबर 08, बड़े पदरमुड़ा रोड, जमगहन, तहसील- मालखरौदा, जिला- जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़- 495691

02. छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा
पता: पोस्ट ऑफिस दल्ली राजहरा, जिला- दुर्ग-491228 (छत्तीसगढ़)

03. छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी
   पता: रामानुजगंज रोड, संजय पार्क के सामने, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ – 497001

04. छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी
पता: बजरंग नगर (तात्यापारा वार्ड), रायपुर, छत्तीसगढ़

05. छत्तीसगढ़ विकास पार्टी
   पता: A-12, फ्लैश विहार, न्यू पुरैना, पोस्ट ऑफिस – रविग्राम, रायपुर, छत्तीसगढ़

06. पृथक बस्तर राज्य पार्टी
   पता: 8, सीनियर H.I.G., सेक्टर-3, शंकर नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़

07. राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी
पता: प्लॉट नंबर 4, पुष्पक नगर, जुनवानी रोड, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़-490020

08. राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी
   पता: गुरुद्वारा के पीछे, स्टेशन रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़

09. राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच
   पता: प्लॉट नंबर 33/34, लक्ष्मी नगर, रिसाली, भिलाई, जिला- दुर्ग, छत्तीसगढ़- 490006 


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img