Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात... दल ने बछड़े को मार...

कोरबा: कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात… दल ने बछड़े को मार डाला, घरों में की तोड़-फोड़

कोरबा (BCC NEWS 24): कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के जंगलों में घूम रहे हाथियों ने रविवार को ग्राम सेन्हा में जमकर उत्पात मचाया। यहां के लोकड़हा टंगियामार में हाथियों ने तीन घरों में तोड़फोड़ कर बाड़ी में लगी सब्जियों को रौंद डाला। एक मवेशी को भी घायल कर दिया। हाथियों के आने से ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर पनाह लेने की मजबूरी बनी हुई है। इन दिनों धान के फसल की कटाई के बाद किसान खेतों से खलिहान तक लाने में जुटे हैं।

पसान रेंज में घूम रहा 43 हाथियों के दल में शामिल एक दंतैल हाथी झुंड से बिछड़कर अलग हो गया है और जटगा रेंज के देवमट्‌टी के जंगल के आसपास घूम रहा है। इधर एक दिन पहले 42 हाथियों के इसी दल ने ही सेन्हा में एक बछड़े को मार डाला। किसानों के धान की फसल खलिहान में ले आने के बाद से हाथियों के अब गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular