Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: हाथियों ने महिला को कुचलकर मारा.. दल में दर्जनभर शावक और...

CG: हाथियों ने महिला को कुचलकर मारा.. दल में दर्जनभर शावक और 10 दंतैल समेत 43 हाथी, फसलों को रौंदा; घर को भी तोड़ा

छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के कंचौथी गांव में बुधवार को हाथियों के हमले में एक महिला जानकी बाई (35 वर्ष) की मौत हो गई। मरवाही वनमंडल में 43 हाथियों का दल डेरा डाले हुए है। हाथियों ने 4 ग्रामीणों की फसल को भी रौंद दिया है। पेंड्रा रेंज के दमदम सागौन प्लांट में भी बीती रात हाथियों का दल पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक, मरवाही वनमंडल में बुधवार को 43 हाथियों के दल ने दमदम इलाके में दस्तक दी। हाथियों का दल जब विचरण करते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी दमदम इलाके के कंचौथी गांव में जानकी बाई हाथियों को देखकर भागने लगी। जानकी ने अपने घर के पास हाथियों को देख लिया था, जिससे वो डर गई थी और घर की ओर बचने के लिए भागने लगी, लेकिन हाथियों ने उसे दौड़ाकर कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

हाथी मित्र दल निगरानी में जुटे।

हाथी मित्र दल निगरानी में जुटे।

मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकी बाई के पति कार्तिक राम धनुहार ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हाथियों के हमले से घटनास्थल पर ही हो गई। देर रात वो शौच के लिए निकली थी। सुबह परिवार को घर से कुछ ही दूरी पर जानकी बाई का शव मिला।

महिला को हाथियों ने कुचला।

महिला को हाथियों ने कुचला।

हाथी फिलहाल मरवाही रेंज के रूमगा और भाटियार गांव के आसपास डेरा जमाए हुए हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों ने पसान वन परिक्षेत्र में भी कई घरों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। साथ ही जिस जगह पर का दल है, उसके पास भी जाने की मनाही वन विभाग के कर्मचारियों ने की है।

हाथियों को दूर से देखते हुए लोग।

हाथियों को दूर से देखते हुए लोग।

वनकर्मी और हाथी मित्र दल हाथियों की निगरानी में जुटे

कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से दर्जन भर शावक और 10 से अधिक दंतैल सहित 43 हाथियों का दल मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के कोटमी बीट के दमदम गांव में पहुंचा हुआ है। हाथियों ने एक किसान के मकान को भी तोड़ दिया है और 4 किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वनकर्मी और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं।

अपनी सुरक्षा के लिए लोगों ने जलाई मशाल।

अपनी सुरक्षा के लिए लोगों ने जलाई मशाल।

लोगों में दहशत का माहौल

हाथियों के दल में दर्जनभर शावक भी हैं। शावकों की सुरक्षा के कारण ही हाथी आक्रामक हो जाते हैं, खासतौर पर दंतैल हाथी बहुत अधिक आक्रामक होते हैं, जिनसे लोगों की जान-माल को खतरा बना रहता है। वन विभाग का जमीनी अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य इन हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हाथी कब किधर किस दिशा में कदम बढ़ा दें, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं रहता है।

हाथियों के दल में दर्जनभर शावक भी मौजूद।

हाथियों के दल में दर्जनभर शावक भी मौजूद।

वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। हाथियों ने समारू गोंड नाम के व्यक्ति के मकान को क्षति पहुंचाई है और 4 किसानों के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। जिनके नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हाथियों का दल कोटमी बीट नम्बर 2196 ग्राम दमदम के सागौन प्लांट में दिनभर आराम करने के बाद बुधवार शाम को कंचौथी पारा की ओर बढ़े हैं। हाथियों की आमद की सूचना पर पेंड्रा के रेंजर सत्तूलाल जायसवाल, कोटमी सर्किल के डिप्टी रेंजर शंकर ओड्डे, बीट गार्ड मनहरण डहरिया, विष्णु जायसवाल वनकर्मियों सहित इलाके में मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular