Thursday, May 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़सभी करें रोज योग, भगाएं रोग - शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम

सभी करें रोज योग, भगाएं रोग – शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम

  • शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे़ ने किया योग

रायपुर: सूरजपुर जिले में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बॉयज स्टेडियम स्कूल ग्राउण्ड में आज एक विश्व, एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग थीम पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में तथा संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित रहे। 

सभी रोज करें योग, भगाये रोग - शिक्षा मंत्री

डॉ. टेकाम ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम प्रतिदिन योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर रोगों से मुक्त हो सकते हैं। ताड़ासन बच्चों के विकास के लिए आवश्यक है, इससे उनकी ऊंचाई बढ़ती है। खाने के बाद भद्रासन करें यह खाना पचाने में सहायक होता है। संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि निरंतर योग करने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक संतुलन अच्छा रहता है। निरंतर योग करने से बीमारियां भी दूर होती है।

योग प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद पाठक, रूदेश्वर श्री प्रसाद बिसेन ने योग के महत्व को बताया तथा योग को नियमित रूप से अपने जीवन मे शामिल करने प्रेरित किया। उन्होंने ताड़ासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतुबंधासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, शीतला प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलेसेला, जिला सीईओ सुश्री लीना कोसम, डीएफओ श्री संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चें एवं बड़ी संख्या में आमजनों ने योगाभ्यास किया। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिले में सभी विकासखण्ड ओड़गी, रामानुजनगर, प्रतापपुर, प्रेमनगर, भैयाथान एवं नगर पालिका परिषद और ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular