Saturday, September 21, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाभिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, 4 मजदूर झुलसे... सभी की हालत गंभीर,...

भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, 4 मजदूर झुलसे… सभी की हालत गंभीर, स्टील मेल्टिंग शॉप में रिपेयरिंग के दौरान हादसा

हादसे के बाद मजदूरों को पहले मेडिकल पोस्ट ले जाया गया था। मगर हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है। - Dainik Bhaskar

हादसे के बाद मजदूरों को पहले मेडिकल पोस्ट ले जाया गया था। मगर हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

BHILAI: भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को स्टील मेल्टिंग शॉप में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही उन्हें मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर होने से सभी को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे। लगभग 3.30 बजे के करीब वहां कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बड़ा विस्फोट हो गया। इससे काफी तेज आग अचानक निकली। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों को वहां बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

बीएसपी कर्मी को गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल

बीएसपी कर्मी को गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल

एक दिन पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
इस दुर्घटना के लिए बीएसपी प्रबंधन को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सोमवार दोपहर बीएसपी के बिलेट मिल में फ्लाइंग शियर में डिस्मेंटल करने के दौरान काफी तेजी से चिंगारी फैली और वो वहां फैले आग और ग्रीस में लग गई थी। इससे वहां आग लग गई थी।

इसके बाद तुरंत वहां दमकल बुलाई गई और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस समय वहां आग लगी सभी कर्मचारी खाना खाने गए थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इससे बीएसपी प्रबंधन ने मामले को वहीं दबा दिया था।

घायलों का हाल जानने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव।

घायलों का हाल जानने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव।

विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे
जैसे ही दुर्घटना के बारे में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जानकारी हुई वो तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने मजदूरों का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन से बात की। उन्होंने घायलों के उपचार में किसी तरह की कोई कोताही न बरतने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular