Thursday, October 9, 2025

रायपुर में 1 करोड़ से ज्यादा का नकली गुटखा बरामद…. छापा मारने पहुंचे अधिकारियों को देख भाग गए सुपरवाइजर-ठेकेदार, 350 बोरियां और मशीनें मिली

RAIPUR: रायपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंदिर हसौद इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री पर देर रात छापा मारा गया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग के अफसरों को यहां से एक करोड़ से ज्यादा का गुटखा मिला है। बड़ी तादाद में जब्त किए गए स्टॉक की जांच की जा रही है। आज भी इस मामले में कार्रवाई जारी रहेगी।

गुटखा बनाने का हो रहा था काम

गुटखा बनाने का हो रहा था काम

यह छापा मंदिर हसौद इलाके की एक बड़े गोदाम पर मारा गया। जहां भीतर गुटखे की फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी, छापा मारने पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखते ही फैक्ट्री को सुपरवाइजर और ठेकेदार भाग गए।

अधिकारियों को यहां से 350 बोरियों में सितार गुटखा, 23 गुटखा बनाने वाली मशीन, 700 पैकेजिंग के सामान और 120 बोरे में खुला गुटखा मिला है । जांच टीम ने यहां इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों को भी जप्त कर लिया है।

बड़ी तादाद में स्टॉक किया गया जब्त

बड़ी तादाद में स्टॉक किया गया जब्त

मध्य प्रदेश झारखंड से लाए गए मजदूर

इस गोदाम में मध्य प्रदेश और झारखंड से मजदूरों को लाकर गुटखा पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। यहां न तो कोई क्वालिटी टेस्टिंग की व्यवस्था मिली , ना गुटखा प्रोडक्शन में साफ सफाई का ध्यान रखा गया था । यहां से पैकेजिंग के बाद गुटखे को बड़ी तादाद में रायपुर और आसपास के ग्रामीण इलाके में खपाया जा रहा था। इससे पहले खाद्य विभाग 5 करोड़ की नकली आयुर्वेदिक दवाओं के मामले में कार्यवाही रायपुर में कर चुका है । इस फैक्ट्री से जुड़े लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

इन मजदूरों को छोड़ भागे फैक्ट्री चलाने वाले

इन मजदूरों को छोड़ भागे फैक्ट्री चलाने वाले



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories