Saturday, November 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़ग्राम केशली के किसान जयकुमार ओगरे ने मछलीपालन को बनाया व्यवसाय...

ग्राम केशली के किसान जयकुमार ओगरे ने मछलीपालन को बनाया व्यवसाय…

  • मछली पालन कर प्राप्त कर रहा है अच्छी आमदनी

मुंगेली: मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम केशली के किसान श्री जयकुमार ओगरे ने मछली पालन को अपना व्यवसाय बनाया है। वह अपनी निजी भूमि में तालाब निर्माण कराकर मछलीपालन से अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहा है। किसान श्री ओगरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने अपने 01 हेक्टेयर भूमि में तालाब निर्माण कराया, जिसमें उनके द्वारा रोहू, कतला, मृगल किस्म की मछली का पालन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप एक वर्ष में ही उन्हें मछली पालन से 06 लाख रूपए की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है। साथ ही शासन की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 04 लाख 20 हजार का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। इससे उनके परिवार के सभी सदस्य भी काफी खुश हैं।

किसान श्री ओगरे ने बताया पढ़ाई में वह बीसीए स्नातक है। उन्हें शुरूआत से ही खेती-किसानी व मत्स्य पालन में काफी रूचि थी और इस रूचि के चलते उन्होंने मत्स्य पालन को अपने व्यवसाय के रूप में चुना तथा संबंधित विभाग में जाकर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जहां उन्हें बताया गया कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना चलाई जा रही है। यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। इस स्कीम के अंतर्गत जलीय कृषि करने वाले किसानों को बैंक ऋण, बीमा आदि अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है। मत्स्य पालन विभाग के उपसंचालक ने बताया कि दरअसल सरकार इस स्कीम के अंतर्गत जलीय कृषि को बढ़ावा देना चाहती है, जिससे जलीय क्षेत्रों में व्यवसाय को एक बड़े पैमाने तक बढ़ाया जा सके। पीएमएमएसवाई योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मछली पालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को ऋण प्रदान किया जा रहा है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular