Friday, September 19, 2025

पिता ने कुल्हाड़ी मारकर बेटे की ले ली जान… घरेलू विवाद में की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़: जिले के ग्राम आमानारा में बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमानारा निवासी तिहारु साय (35 साल) की उसके ही पिता समारू साय (65 साल) ने मंगलवार रात हत्या कर दी थी। कुल्हाड़ी से जानलेवा वार होने के कारण बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी परिजनों ने अगले दिन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

मृतक युवक के छोटे भाई मंगल साय कोरवा ने पुलिस को बताया कि में वह अपने परिवार के साथ आमानारा में रहकर खेती-किसानी का काम करता है। वे लोग दो भाई हैं। दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। उसके पिता समारू साय उसकी मौसी के साथ अलग रहता है, क्योंकि बड़े भाई तिहारू ने 3-4 माह पूर्व एक जोड़ी बैल को परिवार के बिना सहमति के बेच दिया था। वहीं एक एकड़ जमीन को भी बिना किसी को बताए बेच दिया था। इसी बात को लेकर पिता और बेटे में हमेशा झगड़ा होता रहता था।

मृतक युवक के छोटे भाई ने बताया कि मंगलवार को सभी खाना खाकर सो गए, तभी रात 12 बजे पिता समारू उसके घर पहुंचे और जगाकर बताया कि उन्होंने बड़े बेटे की हत्या कर दी है। इस पर वो अपनी पत्नी के साथ बड़े भाई के घर जाकर देखा, तो उसका शव उसके घर के परछी के अंदर खून से लथपथ पड़ा था। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने मंगल साय कोरवा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज कर लिया था। उसे गांव के बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



                                    Hot this week

                                    KORBA : भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

                                    माँगा जिलेवासिंयो के लिए आशीर्वादकोरबा (BCC NEWS 24): देवशिल्पी...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

                                    रायपुर: सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    KORBA : जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर

                                    कलेक्टर ने ली पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठकसमूह...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories