Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- जांजगीर जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर कोरोना...

BCC News 24: CG न्यूज़- जांजगीर जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित.. दो बच्चों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में; जिले में एक्टिव केस 9 हुए

छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4 केस मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 9 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में एनेस्थेटिक डॉ. मर्सीलीना किस्पोट्टा की तबीयत बिगड़ गई थी। कोविड-19 के लक्षण दिखने और आशंका के चलते उन्होंने अपना और परिवार का एंटीजन टेस्ट कराया। इसमें डॉक्टर मर्सीलीना सहित उनके दो बच्चे संक्रमित मिले। वहीं परिवार के अन्य 3 सदस्यों की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिले में अब तक 63 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके
कोरोना संक्रमण की तीनों लहरों को मिलाकर जिले में अब तक 63498 पॉजिटिव मिले चुके हैं। इनमें से 62626 लोग ठीक हो गए, जबकि 863 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में जिले में भी केस बढ़ना शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 4 नए केस मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीज बढ़कर 9 हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular