Tuesday, September 16, 2025

कोरबा:: घरेलू गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग:खाना बनाने के लिए नॉब ऑन करते ही लगी आग, डायल 112 की टीम ने पाया काबू..

कोरबा// कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। मकान मालिक ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। डायल 112 के आरक्षक ईश्वर ध्रुव और चालक संदीप ने आग पर किसी तरह काबू पाया, तब जाकर बस्ती वालों ने राहत की सांस ली। घटना मंगलवार रात की है।

धू-धूकर जलता गैस सिलेंडर।

जानकारी के मुताबिक, जिला सत्र न्यायालय में चपरासी के पद पर पदस्थ सूरज कुमार रामपुर बस्ती में निवास करता है। ड्यूटी से लौटने के बाद वो बाजार गया हुआ था। रात लगभग 8:00 बजे सूरज अपने घर पहुंचा। जब उसने खाना बनाने के लिए किचन में रखे गैस सिलेंडर को ऑन किया, तो उसमें अचानक आग लग गई। पहले अपने स्तर पर उसने आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग की लपटें बढ़ता देख उसने सिलेंडर को घर के बाहर किसी तरह से निकाल दिया।

सिलेंडर धू-धूकर जल रहा था और उसके फटने का डर था, जिसके कारण आसपास के लोग भी डरे हुए थे। सूरज कुमार ने तुरंत आग लगने की सूचना डायल 112 को दी। तत्काल टीम मौके पर पहुंची और जलते हुए सिलेंडर को लोगों से दूर किया। बाद में जैसे-तैसे आग बुझाई गई। सूरज ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसने सिलेंडर को गैस एजेंसी से खरीदा था, जिसके बाद उसने आज ही इसे ऑन किया था।

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा।

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा।

कोरबा रेलवे स्टेशन स्थित पब्लिक टॉयलेट में भी लगी भीषण आग

कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में बने पब्लिक टॉयलेट में भी बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग देखकर वहां लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।



                                    Hot this week

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    KORBA : परसराम का बना पक्का मकान, अब बारिश में नहीं होना पड़ता परेशान

                                    पीएम आवास योजना ने कई मुसीबतों से दिया छुटकाराकोरबा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories