Thursday, September 18, 2025

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर चाकू से हमला, लूट ली बाइक… नकाबपोश तीन युवकों ने की लूट, ससुराल जा रहे युवक ने भागकर बचाई जान

BILASPUR: बिलासपुर में बाइक सवार नकाबपोश तीन युवकों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को चाकू मार दिया और उसकी बाइक लूट कर भाग गए। मैनेजर बाइक में सवार होकर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था। तभी रास्ते में लुटेरों ने उनका पीछा किया। इस दौरान कच्ची सड़क में उसकी बाइक फिसल कर गिर गई, तब युवकों ने उसे घेरकर हमला कर लूटपाट कर दिया। इस दौरान मैनेजर ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

माखन लाल पटेल मूलत: पचपेड़डी क्षेत्र के बोहारडीह का रहने वाला है। वह कोरबा में स्पंदना स्पूर्ति माईक्रो फाइनेस कंपनी में घुरसिया में ब्रांच मेनेजर पद पर कार्यरत है। शनिवार की शाम वह ड्यूटी करने के बाद अपनी बाइक में सवार होकर पत्नी ईशा पटेल से मिले ग्राम सोन स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था। वह कोरबा से कटघोरा होते हुए अकलतरा के रास्ते पामगढ़ के ग्राम ससहा होते हुए पचपेड़ी क्षेत्र स्थित ग्राम सोन जा रहा था। रात करीब 9 बजे वह ग्राम ससहा से निकला था। उसी समय बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक उसका पीछा कर रहे थे। अभी वह ग्राम सोन स्थित हाईस्कूल के पास पहुंचा था। तभी कच्ची सड़क पर बाइक फिसलने से वह गिर गया। इतने में बाइक सवार युवक आए और उसे घेर लिया।

लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर के दोनों जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया।

लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर के दोनों जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया।

चाकू मार कर लूट ले गए बाइक
युवक रविवार को पचपेड़ी थाने पहुंचा। उसने बताया कि रात करीब 9.10 बजे नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और उसके दोनों पैर में चाकू मार दिया। वह बचने के लिए आगे बढ़ा तो बाइक की चाबी निकाल ली और फिर उसे धमकाते हुए बाइक लूटकर भाग गए।

चाबी मांगने पर जान से मारने दी धमकी
इस दौरान युवक ने लुटेरों से बाइक की चाबी मांगी, तब उसे धमकाने लगे और बोले कि चाबी लोगे तो ठीक नहीं होगा। युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद युवक चिल्लाने लगा, तब उन्होंने चाकू मार दिया और बाइक लेकर भागने लगे। सूनसान जगह पर बीच-बचाव करने के लिए कोई नहीं था। लिहाजा, घायल युवक किसी तरह अपने ससुराल पहुंचा और फिर दूसरे दिन थाने पहुंच कर शिकायत की। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करोड़ स्वीकृत

                                    कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर...

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories